शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

मुझे आश्चर्य होता है

मुझे आश्चर्य होता है
तुम्हारे चाँद से चेहरे को देखकर

मुझे आश्चर्य होता है
तुम जब परियों सरीखे बाल बनाती हो 

मुझे आश्चर्य होता है 
उसदिन 
जिसदिन तुम नही आते हो 
कि क्यों फीका-फीका सा लगता है सबकुछ

रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

बुधवार, 22 जनवरी 2020

हम तुमसे प्रेम जारी रख सकते है

तुम्हारे गाँव से उड़ते आ रहे पंछी
गोधूलि बेला
मन को सहसा याद दिलाये कि
तमाम पाबन्दियों के बावजूद
हम तुमसे प्रेम जारी रख सकते है

हम तुम्हारे आसमान में
इन्ही पंछी सरीखे
उड़ सकते है

उड़ते रहे है आखिर
एक सदी तक

एक सदी के बाद ही
बदला है वही सब
जो बदलाव तुम देखना चाहती थी।

रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

रविवार, 29 दिसंबर 2019

एकबार कहा होता


एकबार कहा होता
'मुझे जाना है 
तुम्हे छोड़कर..'

तो मैं तुम्हे जाने देता 
बड़े शौक से

लेकिन 
तुम तो बिना कुछ बताये चल दिए 
आसमान को 
छूने 

जबकि मैं तो तुम्हारा पहाड़ था न 

- रवीन्द्र भारद्वाज

गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

तुम होते तो..

तुम होते तो 
एक अलग सा मौसम होता है
फ़िजा में

नदियाँ नाचती
और पेड़ झूमते 

आसमान कुछ कहता 
और धरती बहुत कुछ सुनती


- रवीन्द्र भारद्वाज

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

आखिर, क्यों !

तुमने मुझसे वो मांगा 
जो मैं दे नही सकता था
फिरभी दिया

मेरा सबकुछ लेने के बाद 
लौटना भूल गई 

कभी याद दिलाया तो 
तुमको बहुत गुस्सा आया

आखिर, क्यों !


- रवीन्द्र भारद्वाज

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

तो अच्छा होता !

जाने से पहले कुछ कह के जाती 
तो अच्छा होता !

एक बार गले लगाके जाती
तो अच्छा होता !

कोई बात हमारी
अपने दाँतो तले दबा के जाती
तो अच्छा होता !

नही कुछ तो 
कम से कम 
मुस्कुराके जाती 
तो कितना अच्छा लगता 
तेरा जाना !


- रवीन्द्र भारद्वाज

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

मुझे लेकर

तेरे जज्बातों के साये में काटनी थी 
ताउम्र
पर एक उम्र के बाद 
तेरे ख्यालात बदल गए 
मुझे लेकर

मुझे लेकर 
जिस तीव्र गति से चली थी तुम 
लगता था आसमान के पार जाकर ही रुकेंगे।

कहते है 
राख के नीचे शोले दबे होते है
मगर वो दिखते नही 
और ना ही वो गर्मी प्रदान करते है
कुछ ऐसे ही हम भी रुके है तुम्हारे पास 
ठिठुरते हुए।


~ रवीन्द्र भारद्वाज

सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...