बेवजह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बेवजह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

बेवजह



तू चली गई

बेवजह

क्या बेवजह मिले थे हम

नही न

तो फिर
क्यों तोड़ दिया
बरसों पुराना रिश्ता
अचानक
रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज 

मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

बेवजह




ढेर सारी बाते 
की हमने 

तू रूठ गयी फिरभी 
मै टूट गया बेवजह 

बेवजह 
परेशान होता जा रहा हू मै
इनदिनों.
रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...