गूगल से साभार |
एक
जंग में शहीद हुए जवानो !
तुम अमर हो !
अमरता, शाश्वत होती हैं
और अमरता का गान भी, शाश्वत होता हैं
दो
भले ही
शोकाकुल है माँ
पत्नी
और उसके बच्चे
लेकिन गौरवान्तित महसूस करते है सभी.
(अपने पुत्र, पति, पिता के शहादत पर)
तीन
अपनी माँ से पहले
हम अपने मातृभूमि के लाल हैं !
और मातृभूमि के लिए तो
सहस्त्रो जीवन कुर्बान हैं !
- रवीन्द्र भारद्वाज