मैं और मेरा अकेलापन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मैं और मेरा अकेलापन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 9 जनवरी 2019

मैं और मेरा अकेलापन

Art by Ravindra Bhardvaj
तू जो गया 
मुझे छोड़कर 
तन्हा 
क्या 
तुझको तरस न आया 
कभी 
मेरे हाल पर 

मैंने तोड़ लिए थे 
रिश्ते-नाते 
सबसे 
बहुत पहले ही 
तुझसे फ़कत रिश्ता बनाने के लिए 

मुझे उलझनों में छोड़कर
अवसाद में ढकेलकर 
गया तू 

मैं 
और मेरा अकेलापन 
किस काम आया 
बोलो न 
तुम्हारे किस काम आया !
- रवीन्द्र भारद्वाज

सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...