बीत गया दीपो का पर्व लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बीत गया दीपो का पर्व लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 10 नवंबर 2018

बीत गया दीपो का पर्व


गूगल से साभार
हर्षो-उल्लास का पर्व
दीपावली
बीत गयी

बीत गया
दीपो का पर्व
कुछ संदेश देकर
यू कि
अंधियारा अब ना रखना
अपने ह्दय में

मित्रवत व्यवहार करना
हरकिसी से

जीवन में ख़ुशी के रंग भरो
रंगोली के जैसे
कि देखते ही तुम्हे
हर कोई चहकके बोले
तू तो बड़ा मनभावन है रे !
Art by Ravindra Bhardvaj

2.
याद रख 
अच्छाई का वास होगा हर जगह
और बुराई का नाश होगा हर तरफ से, हर तरह से

मर्यादा पुरुषोत्तम राम जो
बैठे है तुम्हरे नईयां में
ओ निषाद भईयां !
-रवीन्द्र भारद्वाज

सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...