दो आदमी और एक औरत थी
दोनो आदमी
उसी एक औरत पर आकर्षित थे
आकर्षण के विषय में
जितना मुझे ज्ञान है
बताता हूँ
- कुशलता और काबिलियत के अनुसार
उसने पहले को रिझाया
और दूसरे को जलन था
कि वह पहले पर ही क्यों मरती है
सारे साधन व तरकीब दूसरे ने लगाया
अन्ततः, दूसरा उस औरत को पाया
उतना ही खुशमिजाज जितना पहले को मिली थी
कभी
हकीकत में , मैं नही जान पाया आजतक
कि वह पहले को मिली
या दूसरे को
समर्पित होकर।
मान लो
यह एक झूठी कहानी हो सकती है
या फिर हकीकत भी
मैं ठीक-ठीक नही बता पाउँगा।
- रवीन्द्र भारद्वाज