शनिवार, 11 मई 2019

उसने मुझे दिल से ऐसे निकाला

उसने मुझे दिल से ऐसे निकाला कि
मुझे पता भी नही चला कि
मैं उसके दिल से निकाला जा चुका हूँ  
बाहर 

उसने कभी बताया ही नही 
कि तुम मुझे पसंद नही 
या मेरी पसंद कोई और है 

उसने कभी विरोध भी नही की
कि तुम अच्छे नही लगते मुझे

फिर क्या वजह रही हो 
ऐसा करने का मेरे साथ 
उससे पूछता हूँ 
तो बात तक करने से कतराती है

मन मसोस कर रह जाता हूँ

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 

शुक्रवार, 10 मई 2019

अगर तुम बुलायी ना होती

Image result for अगर तुम बुलायी ना होती
हम रोक लेते खुदको 
अगर तुम बुलायी ना होती 

बात जेहन में दबाके रख लेता 
अगर मुझे देख-देखकर मुस्कुरायी ना होती 

छुट गया जो कोर आंचल का 
काश ! उसके नीचे पलभर को सही सुलायी होती 

नदी आड़ी-तिरछी बहती चली गयी 
काश ! एकबार प्यास बुझा के जाती 

हम शराब के नशे में नही होते 
अगर बेवफ़ाई का पाठ तुमने ना पढ़ाई होती 

गज़ल - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 

बुधवार, 8 मई 2019

तेरे दर से चले थे

Image result for तेरे दर से
तेरे दर से चले थे 
ये सोचकर कि
तू मुझे रोक लेगी 

बुलाया भी तूने था 
और भगाया भी तूने था 

प्यार तुमसे होने के बाद 
मैं तेरा कैदी हो गया था 

इसलिए उम्रकैद की सजा मंजूर थी 
तेरे साथ जीने-मरने की 
हर हालत में 

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 

मंगलवार, 7 मई 2019

क्या कहने

Image result for brsat me tere sath hona
खुली हवा में साँस लेना 
बरसात में तेरे साथ होना 
क्या कहने 

गुलाबी सूरज का पहाड़ से गेंद सा लुढ़कना
सागर पर चाँदनी का चमचमाना
किसी स्त्री के महंगे साड़ी के आंचल सा 
क्या कहने 

क्या कहने 
उसरात की जिसकी सुबह ही नही हुई 
जब मैं तुम्हारे आग़ोश में लेटा तुम्हें देख-देख 
तुम्हारी तारीफे करता ना थका था 
और तुमने भी खूब वाह-वाही लूटी थी ना 
उसरात

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 

रविवार, 5 मई 2019

नन्ही चिड़िया खिड़की पर

Related image
नन्ही चिड़िया खिड़की की सरिया पर बैठ 
अंदर झाँक रही है कि 
क्या हो रहा है यहाँ 

मशीनों के शोर से उसके कान के पर्दे फट रहे है 

यहाँ की जहरीली गैस उसकी नजरों को धूमिल कर रही है 

वह शायद दाने के तलाश में यहाँ आ पहुंची है 

और उड़ भी गई 
मेरा ध्यान उसपर से हटते 

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज 

चित्र - गूगल से साभार 

शुक्रवार, 3 मई 2019

चाहकर भी तुम नही लौट सकती

चाहकर भी तुम नही लौट सकती 

चाहकर भी मैं तुम्हें नही बुला सकता 

मजबूरियों के पर निकल आये है 
चील के तरह मडराते रहते है 
आसमान में 
जिन्दगी के 

राते जलती रहती है 
तुलसी के नीचे रखे साँझ के दिया की तरह 
कि तुम गर लौटो कभी तो 
घर पहचान लो मेरा 

रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

बुधवार, 1 मई 2019

मैं ही मैं नही

तुम्हें भूला सकना 
मेरे वश में नही 

नही है 
मौत भी 
मुकम्मल अभी 

रस्ते घर गलियाँ 
गुजरती है 
तुझमें से ही 
मुझमे

लगता है 
बस मैं ही मैं नही 

रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज


सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...