बुधवार, 22 दिसंबर 2021

प्यार क्या है !

तुमसे 
मिलकर
बिछड़कर
जाना 
प्यार क्या है !

प्यार 
एक हवा का झोंका हैं 
जो आता है और चला जाता हैं 
पलक झपकते

- रवीन्द्र भारद्वाज

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

वृद्ध आदमी और नदी

 वृद्ध आदमी 
अपना अतीत देखता है 
पानी की रवानी संग 
बहता हुआ 

दरअसल
अपने लंगोटिया यारों को 
यही फूक-तापकर 
अस्थियां 
बहाई थी उसने
कभी 
इसी पानी में 

जाने कब भेंट होगा 
उनसे 
यही सोच रहा है 
वृद्ध आदमी
एकटक पानी की रवानी को देखता हुआ।

- रवीन्द्र भारद्वाज

ऐ जिंदगी !

कभी शिकायत थी तुमसे

ऐ जिंदगी !

अब नही है...


जीने का जुनून था 

कुछ कर गुजरना खून में था

तकलीफ भी कम तकलीफ देती थी 

तब।


अब

अपने पराये को 

ताक पर रखकर जीते हैं

जबसे 

डसा हैं 

तुमनें 

अपना भी बनाकर

और पराया भी बनाकर...


कभी प्रणय भी था 

ऐ जिंदगी !

तुमसे।


- रवीन्द्र भारद्वाज

शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

तुम चलोगी क्या !

 

मुझे बादलों के उस पार जाना है 

तुम चलोगी क्या  !

साथ मेरे


मुझे वहाँ आशियाँ बनाना है 

हाथ बटाओगी क्या !

मेरा वहाँ..


अगर चलती तो

साथ मिलकर

बाग लगाते, साग-सब्जियां भी..


एक दूसरे को देखते हुए 

पौधों को पानी देते 

और ख़ुदको

बहुत ज्यादा सुकून और शांति..


और अपने प्यार को गहरा नीला आसमान देते

स्वछंदता का हाथ तुम्हारे साथ थामकर।


- रवीन्द्र भारद्वाज


सोमवार, 20 सितंबर 2021

मैं हमेशा तुम्हें खुश देखना चाहता हूँ


 तेरे चुप रहने से

मेरा मन संशय में रहता हैं

होंठो पर 
जब नही खिंचती हँसी की लकीर
सोचता हूँ 
कि कुछ तो गलत कर दिया हैं मैंने।

मैं हमेशा तुम्हें खुश देखना चाहता हूँ
और खुशियां ही खुशियां भेट करना चाहता हूँ 
तुमको।

 _रवीन्द्र भारद्वाज_

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

सुबह और कली

 

सुबह 

मेरी खिड़की की पल्लों पर 

ठहरी हैं 

कि कब खोलूंगा मैं खिड़की 


कली 

बाँहें अपनी खोल, खड़ी है

कि कब समाउंगा मैं 

उसमें।


_रवीन्द्र भारद्वाज_

रविवार, 29 अगस्त 2021

तुम मेरे हो...

तुमसे गुफ़्तगू करके
लगता है 
मैं जन्नत में हूँ 

बरसो की माँगी दुआ 
जैसे 
आज ही 
मेरे कदमों में हो।

तुम खुशबू की तरह आती हो 
मेरे फेफड़े में 
और चली जाती हो जल्दी-जल्दी 
कि जैसे शाम ढलनेवाली हो
अभी-अभी।

फिरभी एक सुकून भर के जाती हो 
ह्दय में 
कि तुम मेरे हो, सिर्फ मेरे.. 
जब तुम यह कहके जाती हो..

_रवीन्द्र भारद्वाज_

सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...