प्रेम अनुभूति का विषय है..इसीलिए इसकी अभिव्यक्ति की जरूरत सबको महसूस होती है.. अतः,अपनी मौलिक कविताओं व रेखाचित्रो के माध्यम से, इसे अभिव्यक्त करने की कोशिश कर रहा हू मैं यहाँ.
गुरुवार, 6 जून 2019
मंगलवार, 4 जून 2019
बीते दिनों में
बीते दिनों में
कुछ-कुछ तुम बची हो
कुछ-कुछ हम बचे है
बाकी सब नदारद हो चुका है
चंचल चितवन
रुई के फाहे सी नर्म बातें
इक्का-दुक्का अनायास हुई मुलाकातें
चौक
गली
मन्दिर
और पगडण्डी
टूटे-फूटे खण्डहर से दिखते है
कहाँ तुम बस गयी हो
कि इधर कभी आना ही नही हुआ
तुम्हारा
और कहाँ मैं हु कि
दूर-दूर तक दिखाई ही नही देती
तुम।
रेखचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज
रविवार, 2 जून 2019
शनिवार, 1 जून 2019
गुरुवार, 30 मई 2019
बुधवार, 29 मई 2019
मंगलवार, 28 मई 2019
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
सोचता हूँ..
सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो बहार होती बेरुत भी सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना ज्यादा मायने नही रखता यार ! यादों का भी साथ बहुत होता...
-
कभी शिकायत थी तुमसे ऐ जिंदगी ! अब नही है... जीने का जुनून था कुछ कर गुजरना खून में था तकलीफ भी कम तकलीफ देती थी तब। अब अपने पराये को ताक ...
-
तेरे चुप रहने से मेरा मन संशय में रहता हैं होंठो पर जब नही खिंचती हँसी की लकीर सोचता हूँ कि कुछ तो गलत कर दिया हैं मैंने। मैं हमेशा तुम्ह...
-
मुझे बादलों के उस पार जाना है तुम चलोगी क्या ! साथ मेरे मुझे वहाँ आशियाँ बनाना है हाथ बटाओगी क्या ! मेरा वहाँ.. अगर चलती तो साथ मिलकर ब...