शनिवार, 21 अगस्त 2021

तेरे मेरे प्रेम की धरातल

तेरे मेरे प्रेम की धरातल
ऊबड़-खाबड़ है बड़ी 

चलना 
इसपर
दुर्गम जान पड़ता है
एक पर्वतारोही की तरह 

सदियों के सफर के बाद भी 
आराम नही मिला है
अभीतक 
दिल को 

चैन और क़रार भी छीन गया है 
मुद्दत पहले ही 
एक तरफ तुम्हारे चलने से
दूसरे तरफ मेरे चलने से।

रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...