रविवार, 28 फ़रवरी 2021

भोर की ट्रेन से

वो चली गयी 
भोर की ट्रेन से 
हँसते-हँसते

इसबार
उसे थोड़ा सा ही रोना आया 

वरना 
पहले
रोती थी वो 
सुबक-सुबक के 

इसबार गम नही 
खुशी लेकर गयी है
मुम्बई।

रेखाचित्र व कविता ~ रवीन्द्र भारद्वाज

4 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शुक्रवार 06 अगस्त 2021 शाम 5.00 बजे साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. इसबार गम नही
    खुशी लेकर गयी है
    मुम्बई।
    बहुत बढिया !!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. रेखाचित्र और कविता दोनों शानदार |

    जवाब देंहटाएं

सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...