मंगलवार, 21 मई 2019

तुमको भूल ना पायेंगे

तुमको भूल ना पायेंगे

भूलकर तुम्हें 
कहाँ जायेंगे

मेरी हरेक नादानी पर हँसना जी खोलकर
मेरी हरेक बेपरवाही का परवाह करना चुप रहकर
नही भुला पायेंगे

तुमको भूल ना पायेंगे

क्योंकि किस्मत को आजमाने किस-किस दर जायेंगे
जहाँ भी जायेंगे मुझे ही पायेंगे हुजूर 
- मेरी बेरुखी सी बातों को सुनकर कहती थी तुम 
इसलिए
हम कोई और दरवाजा नही खटखटायेंगे

तुमको भूल ना पायेंगे 

और हाँ, भूलकर तुम्हें
कहाँ जायेंगे।

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार

2 टिप्‍पणियां:

सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...