शुक्रवार, 29 मार्च 2019

एक आँसू की कीमत तुम क्या जानों !

Related image
एक आँसू की कीमत तुम क्या जानों !

जब दर्द सम्हालें नही सम्हलता हैं
तो आ ही जाता हैं
आँसू
बाहर

बाहर
आकर भी
आंसू 
अगर दर्द को न समझा पाये
अपना
अपनों को
तो बेकार ही समझों
हैं अपनों की संवेदना !

कविता – रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र – गूगल से साभार

14 टिप्‍पणियां:

  1. फकत खाक में मिलने को बहा भी तो बहा क्या
    किसी की हथेली पर सजता मोती बन तो कोई बात।
    सुंदर।

    जवाब देंहटाएं
  2. सटीक ..सुन्दर... सार्थक रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  3. आभार जी सादर
    इस रचना को "पांच लिंको के आनंद" में संकलित करने के लिए

    जवाब देंहटाएं

सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...