गुरुवार, 28 मार्च 2019

अब सबकुछ रफूचक्कर हो चुका हैं

Image result for मेरी बेटी / इब्बार रब्बी
उसे 
मुझसे ही प्यार था 
भले न कह सकी वो 
मुझसे 

उसकी बातों में दम था 
मैंने सोचकर सारी बातें 
यही निष्कर्ष निकाला हैं 

मेरे बाद उसका क्या होंगा 
यही बात दिन-रात खटकती थी 

लेकिन 
अब सबकुछ रफूचक्कर हो चुका हैं 
जबसे निर्णय किया उसने 
न लौटने का 
मेरे जीवन में 
फिर से 

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 

5 टिप्‍पणियां:

सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...