रविवार, 3 फ़रवरी 2019

दो पंछी

दो पंछी 
एक-दुसरे के हमदम 
एक-दुसरे के साथी !

बिजली की नंगी तार पर 
बैठे हैं वो दो पंछी 
जो लगभग मूर्तिवत हैं 

सुबह, स्वर्ण-गर्भ से जन्मी शिशू हैं 
सूर्य, गेंदा का फूल 

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

मुझसे मिलना ये मेरे दोस्त !

Related image
मुझसे मिलना 
ये मेरे दोस्त !
फुर्सत निकालके

पर तुम्हे तो फुर्सत ही नही 
कि
कभी तुम भी जाहिर करो 
मिलने का मन 

व्यस्तता की फ़सल लहलहा रही हैं 
देखो 
हर तरफ 

हर घर, कुल, समाज 
यहांतक कि गाँव भी व्यस्तता में मग्न हैं 

उस बरगद के तरफ कोई थूकता नही 
जिस बरगद के नीचे चौपाले बिछती थी 
बातों-बातों में 
सुबह-शाम गुजर जाती थी 
हमारे बाप, ददाओ की.
कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 


शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

सुबह हो गई

सुबह हो गई 
उजास फ़ैल गई 

पंछी 
अपने घरौंदें से निकल 
अन्न एकत्र करने में 
जुट गये फिर 

फिर हम काम पर जायेंगे 
तुम्हे साड़ी खरीदना हैं 
लहंगेवाला 
दिनभर हाथ-पैर चलायेंगे
तब न जुटा पायेंगे हम कुछ रूपए..
कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 

गुरुवार, 31 जनवरी 2019

तेरी याद


1.
तेरी याद क्या हैं ?
एक झूठा दिलासा दिलाता हुआ 
साँझ हैं 

साँझ को 
रात में 
रात को 
सुबह में 
तब्दील हो जाना हैं 


2.
तेरी याद 
चौक पर लहराता 
केशरिया ध्वज हैं 
जब भी मैं सर उठाता हूँ 
जेहन में लहराने लगती हो तुम 


3.
वैसे यादें बहुत खुबसुरत होती हैं 
पर सपना भी तो होता हैं खुबसुरत 

लेकिन सपना का सच होना नामुमकिन हो शायद 
पर यादें सच्ची होती हैं 
और ईमानदार भी.
रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज 

बुधवार, 30 जनवरी 2019

न चाहते हुए भी

न चाहते हुए भी 
मैं उससे प्रेम कर रहा हूँ 

न चाहते हुए भी 
मैं उसका इंतजार कर रहा हूँ 

हालांकि 
वो हाथ छुड़ा जबरन 
चल दी थी 
मुद्दत पहले. 

पर न जाने क्यू
अबभी मुझे लगता हैं कि
वो रातों में सोती नही होगी 
ठीक से .

और रोती होगी 
जब-जब उसके छातीं में 
मेरी यादो की ख़ुशबू समाती होंगी.
रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

मंगलवार, 29 जनवरी 2019

जनाब ये इश्क हैं कुछ और नही

अब तेरी खैर नही 
तुझे अपने ही हरायेंगे कोई गैर नही. 

गुलाब के पंखुड़ी से खुले दो होठ हैं 
बड़ी कातिलाना निकलता उसमें से शोर हैं. 

मुझे इक था तुमपर भरोसा 
भरोसा तोड़ा तुमने ही चलो कोई बैर नही.

दूर हैं मंजिल और सुदूर हैं किनारा 
मझधार में हम-तुम हैं कोई और नही. 

लिखे खत फिर खत हमने फाड़ दिए 
वो पहुचेंगा ही नहीं जब उनके पास. 
(सोच-सोचकर)

गले का फास हैं हमारा प्यार उन सबके लिए 
जिन्हें मालूमात हो गया 
जनाब ये इश्क हैं कुछ और नही. 

हम तुमपे न मरते तो मरता कोई और 
फिर जान निकलती मेरी 
जब-जब प्यार से तकरार करता वो. 

रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

सोमवार, 28 जनवरी 2019

कौन ?

मेरी जीवनसंगिनी को समर्पित

तुम मिलते नही तो 
मुझसे मिलता कौन ?

कौन 
दिल को धड़कता

कौन 
मुझपर 
हक जतलाता 

कौन 
घर-
आंगन को 
छनकाता,
महकाता 

कौन 
रातों में 
मेरा पैर दबाता 

और कौन 
अपनी बाहों में 
मुझे सुलाता 

बोलो..
बोलो न 
कौन ?
रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...