रविवार, 24 मई 2020

तुम जो नही कहते

जो तुम नही कहते 
वही सुनता रहता हूँ 

एक घायल ह्दय लेकर 
तुमको ढूढ़ता फिरता हूँ 

माना कि ये मर्ज लाइलाज है 
मगर मयखाने लौटकर अच्छा महसूस करता हूँ।

~ रवीन्द्र भारद्वाज

शनिवार, 16 मई 2020

वो जहाँ भी रहे

वो जहाँ भी रहे 
खुश रहे 

क्योंकि
जबतक मैं उसके प्यार मे था 
अंधेरे में भी उजाला नजर आता था 

क्योंकि
जबतक मुझे उसका इंतजार था 
तबतक उम्मीद नजर आती था

क्योंकि
जबतक वो दहलीज़ों को लांघती रही 
कुछ कर गुजरने का जज्बा था 
इस दिल के अंदर

इस दिल के अंदर आखिर
उसके प्यार का समंदर 
मचलता था 

अनायास ही छलक भी जाता था 
उसके प्यार का समंदर

खैर, वो जहाँ भी रहे
खुश रहे

~ रवीन्द्र भारद्वाज


सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...