सोमवार, 16 सितंबर 2019

अफसोस कि

अफसोस कि तुम मुझे हारते देखते रहे 

सबसे पहले तुमने ही हराया था मुझे
अपनी दूरियों के जाल को मुझपर फेककर

और जमाना तो हार का मोहताज नही 
वो तो जीत का ही जश्न मनाता फिरता है

किसीको हारते देखना
और खुद हारना 
दो अलग बातें है 

अगले को देखकर गुस्सा आता है
और खुदपर तो बहुत गुस्सा।

रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज


5 टिप्‍पणियां:

सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...