सोमवार, 29 अप्रैल 2019

वो प्यार के शुरुआती दिन थे

कभी बादलो पर पैर रखकर घूम आये थे 
पूरा आकाश 
दरअसल, वो प्यार के शुरुआती दिन थे 

कभी कड़वी यादें 
मीठी बेर सी लगी 
वो सबकुछ भूला के बस प्यार में गुम हो जाने के दिन थे 

जिगर पर चोट लगे थे तमाम 
बस दगा अपनों ने नही किया था 
यु कहे तो 
वही सबसे खूबसूरत शक्ल थी जिन्दगी की 

रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

13 टिप्‍पणियां:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 29/04/2019 की बुलेटिन, " अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस - 29 अप्रैल - ब्लॉग बुलेटिन “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ब्लॉग बुलेटिन में इस कविता को संकलित करने के लिए आभार आदरणीय सादर

      हटाएं
  2. आज कल पाँव ज़मीं पर नहीं पड़ते मेरे ...
    होता है प्रेम का ये असर ... लाजवाब पंक्तियाँ ...

    जवाब देंहटाएं

सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...