मैंने तो ये सोचा ही नही था
तुम आई हो इसबार भी चली जाओगी
होठो पर हँसी रखकर मेरे
जेहन में लिखकर अल्फाज़ प्यार के
कल चली जाओगी न
ना जाना
मुझे छोड़कर तन्हा
तन्हा सफर नही कटता
यादें कटती है
होठो पर
होठ धर दो अपने
बाहों में सिमट जाओ
यू कि पूरी दुनिया लगु मैं तेरी
तू मुझपे इतना क्यू बिफरती है
मैं क्या कोई अजनबी हू
नही न
तब फिर
रुक जाओ ना
इस एक जनम के लिए
प्लीज..
अगले जनम का मैं नही जानता.
रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें