शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

पलाश को हरकोई देख रहा हैं

Image result for पलाश का फूल
बसंत को 
हरकोई देख रहा हैं 

बसंत हैं ही ऐसा 
मन को मोह लेनेवाला 


पलाश को 
हरकोई देख रहा हैं 

पलाश हैं ही ऐसा
आत्मा को लुभा देनेवाला


आम का बौर 
हरकोई देख रहा हैं 

बौर हैं ही ऐसा 
पंछी क्या, मानव भी गुनगुनाने लगता हैं 
फगुआ 


सरसों को 
हरकोई देख रहा हैं 

सरसों का जोबन 
हैं ही गदराया 


मुझे कोई नही देख रहा 
जबकि मैंने ही रंग भरे 
आकार ढले 
इनके 

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 


5 टिप्‍पणियां:

सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...