बुधवार, 10 अक्टूबर 2018

चलो..हम तुमको याद करते है..

1
चलो..
हम तुमको याद करते है..

और फिरसे
मिलने की फरियाद करते है
ख़ुदा से।



2
तुम मिल ही जाओगी मुझे
अगर भूल गई होगी तुम मुझको..

तुम नही मिलोगी
भूला दी होंगी अगर मुझको !
रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...