अपना घर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अपना घर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 2 जनवरी 2019

अपना घर

गूगल से साभार 
मीरा नायर की मूवी 'सलाम बाम्बे' पर आधारित 

बगुलें उड़ते जा रहे है
अपने घर 

अपना घर 
अपने घर से सुंदर 
कोई जगह नही 
पूरी दुनिया में. 

मैं भी जाना चाहता हूँ 
मेरे अपने घर.. 

या खुदाया !
मुझपे रहम कर
मुझे भी पहुँचा दे मेरे अपने घर..
- रवीन्द्र भारद्वाज

सोचता हूँ..

सोचता हूँ.. तुम होते यहाँ तो  बहार होती बेरुत भी  सोचता हूँ.. तुम्हारा होना , न होना  ज्यादा मायने नही रखता यार !  यादों का भी साथ बहुत होता...