रविवार, 5 मई 2019

नन्ही चिड़िया खिड़की पर

Related image
नन्ही चिड़िया खिड़की की सरिया पर बैठ 
अंदर झाँक रही है कि 
क्या हो रहा है यहाँ 

मशीनों के शोर से उसके कान के पर्दे फट रहे है 

यहाँ की जहरीली गैस उसकी नजरों को धूमिल कर रही है 

वह शायद दाने के तलाश में यहाँ आ पहुंची है 

और उड़ भी गई 
मेरा ध्यान उसपर से हटते 

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज 

चित्र - गूगल से साभार 

8 टिप्‍पणियां: