शुक्रवार, 22 मार्च 2019

एकदिन ये भी हैं

Image result for बारिश में नाचना
सपने टूटें 
शीशे जैसे 
कि जुड़ना भी मुश्किल 

तुम रूठे 
पर्वत जैसे 
कि बात करना भी मुश्किल 

दूभर लगता हैं 
सांस लेना 
साँसों में 
नाइट्रोज हो जैसे समायी

एकदिन वो भी था 
जब हँस-हँसके 
तुम बातें किया करती थी 
मुझसे 
और एकदिन ये भी हैं 
कि शक्ल भी नही रास आ रहा तुमको मेरा 

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 

9 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "मुखरित मौन में" आज शनिवार 23 मार्च 2019 को साझा की गई है......... मुखरित मौन पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. "मुखरित मौन में" इस रचना को जगह देने के लिए आभार ....आदरणीया जी सहृदय

      हटाएं
  2. अत्यंत आभार आदरणीय "पांच लिंकों का आनंद" में इस रचना को संकलित करने के लिए
    सादर

    जवाब देंहटाएं