रविवार, 6 जनवरी 2019

इतनी बेपरवाही किस लिए

Art by Ravindra Bhardvaj
इतनी नाराजगी 
किस बात की 

इतनी बेपरवाही 
किस लिए 

कितना प्यार की थी मुझसे 
बताया नही कभी 
मुठ्ठी-भर 

फिर क्यों 
बात-बेबात पर 
बिगड़ जाती हो तुम 
मुझपर.
- रवीन्द्र भारद्वाज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें