गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

तू नदी थी !



तू नदी थी
साफ़-सुथरी
शीतल

पाप मेरे सारे
धूल गये
तुममे


क्या तुममे अबभी मेरा अंश है कोई
मै पूछता रहता हू
कतारों में खड़े पेड़ो और पौधे से.

सब
चुप है..

क्यू ?

आखिर क्यू !
कोई कुछ नही बोलता
तुम्हारे बारे में
कि तुम कहाँ रहती हो..
कैसी हो..
रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें