शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

मुझे लेकर

तेरे जज्बातों के साये में काटनी थी 
ताउम्र
पर एक उम्र के बाद 
तेरे ख्यालात बदल गए 
मुझे लेकर

मुझे लेकर 
जिस तीव्र गति से चली थी तुम 
लगता था आसमान के पार जाकर ही रुकेंगे।

कहते है 
राख के नीचे शोले दबे होते है
मगर वो दिखते नही 
और ना ही वो गर्मी प्रदान करते है
कुछ ऐसे ही हम भी रुके है तुम्हारे पास 
ठिठुरते हुए।


~ रवीन्द्र भारद्वाज

2 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा सोमवार (25-11-2019) को "गठबंधन की राजनीति" (चर्चा अंक 3537) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित हैं….
    *****
    रवीन्द्र सिंह यादव

    जवाब देंहटाएं