मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

तुम्हे मतलब नही

तुम्हे मतलब नही 
किसीभी चीज से 
मैं जीऊ या मरू इस बात से भी नही 

खैर, इतना निर्दयी कसाई भी नही हुआ है 
मेरे चौक का 
जितना तुम हो गये हो 

इतना बेपरवाह वो पहाड़ नही है 
जिसके तरफ सुबह-सवेरे खिड़की खोलकर 
तुम देखती हो 
दो-चार मिनट एकटक 

हाँ, बेशक तुम शून्य में नही जीती हो 
लेकिन मुझे लेकर 
तुम इतनी अवचेतन हो गयी हो क्यो !


- रवीन्द्र भारद्वाज


2 टिप्‍पणियां: