शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019

वह नदी

जो नदी बह के आगे निकल गई 
नही लौटेगी 
अब 

जो गुफ़्तगू मायने समझाता फिरता था
हरेक ख्यालात का 
किस्सा-कहानी सा लगता है अब वो 

तुम मिले 
फिरभी
अप्रत्याशित था वह मिलन 

दरअसल, क्षणभंगुर था वह मिलन।




- रवीन्द्र भारद्वाज




2 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शुक्रवार 11 अक्टूबर 2019 को साझा की गयी है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. सुंदर रचना।
    सच्चे प्यार का मिलन तो जिंदगीभर का भी क्षणभंगुर लगता है।
    नई पोस्ट पर आपका स्वागत है 👉 ख़ुदा से आगे 

    जवाब देंहटाएं