गुरुवार, 27 जून 2019

बारिश में

हल्की बारिश में हाथ फैलाकर वो नाँची थी 
कौतुहल से भरा मन मेरा नाँचा
उसे इतना खुश देखकर

उसकी गम्भीरता देखकर डर लगता था 
उसके चेहरे से 
वो इतना खुश तो कभी नही दिखी थी 
किसीको 

कल उसके पिता लौटे थे घर 
तड़ीपार हो चुके है जो 
(किसीसे पूछने पर पता चला)

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार



3 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना हमारे सोमवारीय विशेषांक
    १जुलाई २०१९ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इस रचना को 'पांच लिंको का आनंद' में साझा करने के लिए आभार आपका सादर 🙏

      हटाएं