गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

मेरे जीवन के प्रभात तुम !

मेरे जीवन के प्रभात तुम !

सुबह जो आती है आशा की बरसात तुम !

तुमने मुझे अपनेपन के बाहों में जबसे भरा 
मैं गदगद हो 
सबसे बोलता-बतियाता फिरता हूँ.. 

कुछ ना कहा तुमने 
कुछ ना कहा मैंने 
फिरभी हम घुलने-मिलने लगे है 
प्रेम के अनदेखे, अनोखे रंगो में 

चित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें