मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

औरत ना होती तो

Related image
औरत ना होती तो 
प्यार ना उपजा होता मर्द के अंदर 

नदियाँ ना होती तो 
सागर रेगिस्तान की तरह तपता रहता 

ह्दय में पीड़ा का मंथन ना होता तो 
कोई क्यों सृजता कविता !

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 

7 टिप्‍पणियां:

  1. औरत ना होती तो और कुछ न होता ,जीवन कोरा कागज होता ,क्योंकि उसके बिना सृष्टि की कल्पना करना मुश्किल है

    जवाब देंहटाएं
  2. ब्लॉग बुलेटिन में इस रचना को जगह देने के लिए आभार आदरणीय सादर

    जवाब देंहटाएं