सोमवार, 1 अप्रैल 2019

गेंहू की फ़सल पक गई

Image result for गेहूं की फसल
गेंहू की फ़सल पक गई

धूप भी गुस्से में रहने लगा है

नदियों का गला सूखता जा रहा है

बच्चे, बुढ्ढे अपना शर्ट, कुर्ता
उतार रखने लगें है
अलगनी पर 

स्कूल की छुट्टियाँ कब होंगी..
यही बात 
कक्षा दर कक्षा घुमती हुई 
भटक जा रही है

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज 

चित्र - गूगल से साभार 

9 टिप्‍पणियां: