बुधवार, 10 अप्रैल 2019

जिसे सबकुछ दिया

जिसे सबकुछ दिया 
उसे कितना पाया तुमने 
बोलो 
बोलो न 
कितना !

जिसे तुम नही मिले 
कतरा भर 
उसे क्या मिला 
भला तुमसे.. 

अब कहते हो 
मुझसे प्यार नही होता 
यार जबसे उसे खोया 

तो क्यों ना 
आज तुम मुझे खो दो 

आज से 
मैं भी कहूँगा 
मुझसे प्यार नही होगा अब किसीसे 
तुम्हारे बाद 

रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

2 टिप्‍पणियां: