सोमवार, 4 मार्च 2019

बगैर तुम्हारे

Image result for कब आओगे
ये फलक, ये जमीं
कुछ नहीं 
कुछ नहीं 
बगैर तुम्हारे 

बगैर तुम्हारे 
हवा में शोख़ी नही 
मदिरा मदहोश करती नही 

चुभती हैं बातें
बातें जो दिल से निकलती नहीं 

ये फलक, ये जमीं
कुछ नहीं 
कुछ नहीं 
बगैर तुम्हारे 

गीत - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 

6 टिप्‍पणियां: