शुक्रवार, 10 मई 2019

अगर तुम बुलायी ना होती

Image result for अगर तुम बुलायी ना होती
हम रोक लेते खुदको 
अगर तुम बुलायी ना होती 

बात जेहन में दबाके रख लेता 
अगर मुझे देख-देखकर मुस्कुरायी ना होती 

छुट गया जो कोर आंचल का 
काश ! उसके नीचे पलभर को सही सुलायी होती 

नदी आड़ी-तिरछी बहती चली गयी 
काश ! एकबार प्यास बुझा के जाती 

हम शराब के नशे में नही होते 
अगर बेवफ़ाई का पाठ तुमने ना पढ़ाई होती 

गज़ल - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 

3 टिप्‍पणियां: