रविवार, 3 फ़रवरी 2019

दो पंछी

दो पंछी 
एक-दुसरे के हमदम 
एक-दुसरे के साथी !

बिजली की नंगी तार पर 
बैठे हैं वो दो पंछी 
जो लगभग मूर्तिवत हैं 

सुबह, स्वर्ण-गर्भ से जन्मी शिशू हैं 
सूर्य, गेंदा का फूल 

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 

7 टिप्‍पणियां:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 03/02/2019 की बुलेटिन, " मजबूत रिश्ते और कड़क चाय - ब्लॉग बुलेटिन “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ब्लॉग बुलेटिन में यह रचना संकलित करने के लिए आभार ........आदरणीय सहृदय

      हटाएं
  2. तनाव भरी चर्चाओं से बाहर आकर ऎसी रचनाएँ सुकून देती हैं. वही मुझे अभी-अभी मिला है.

    जवाब देंहटाएं