मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

जो होना होता हैं

Image result for जो होना होता है
जो होना होता हैं
वो कैसे भी होता हैं

और जो नहीं होना होता हैं
वो कैसे भी नही होता हैं

लेकिन
जो करना होता हैं
कर लेना चाहिए
एक आध बार
तकदीर से लड़ लेना चाहिए
ताकि कोई कसर ना रह जाये कल को
कहने में
अरे.....हमने तो......


कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 

6 टिप्‍पणियां: