रविवार, 24 फ़रवरी 2019

मैं बिखरता ही रहा

Image result for और मैं  बिखरता रहा

जीते जी
मुझे कितना कष्ट झेलना पड़ा
सिर्फ तुम्हारे वजह से

खाब
एहसास
याद
का मानदंड काम न आया
और मैं बिखरता ही रहा

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 

4 टिप्‍पणियां: