शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

वो करार नहीं

Image result for वादी
इन वादियों और फिजाओं में 
वो करार नहीं 
जो मिलता था 
हमसे गले 
वर्षो पहले 

पंछी से 
बेगाने हो गये तुम 

नदी सी 
पवित्र हो गयी तुम 

मिट्टी सी 
सोंधी हो गयी तुम 

अबभी इक टिस सी उठती हैं 
जब कभी याद आता हैं 
कैसे भूल गये तुम मुझें 

याद ही हैं कि
तुम सूरज की किरणों सी गिरती हो 
मुझपर 
वरना 
साक्षात् देखे एक-दुसरे को 
अरसा हुआ 

मूर्छित होने लगता हैं ये जीवन 
जब कोई लंगोटिया यार जिक्र कर देता हैं 
अब्बे वो कैसी हैं 
तुम्हारे बगैर तो जीना ही नही चाहती थी एकपल 

मुझे याद हैं 
तकरीबन चार-पाँच बरस पहले 
उसे आयी थी याद मेरी 
तब कॉल करके पूछी थी 
कैसे हो !

बड़ा अटपटा सा लगा था 
कैसे हो – सुनकर 

जवाब हलक में अटक गया था 
और कॉल भी कट चुका था 

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 

2 टिप्‍पणियां: