रविवार, 17 फ़रवरी 2019

बड़ा कदम हम उठायेंगे..


Image result for pulgam shahido ko tribute
सादर नमन ....
मेरे भाइयों !

प्रभू तुम्हारी आत्मा को
शांति दे
मित्रो !

छुपकर हमला करना
गीदड़ो को आता हैं
हिन्दुस्तान तो शेर हैं

और शेर के बच्चो की कुर्बानी
जाया नहीं जायेगीं

द सर्जिकल स्ट्राइक
से
बड़ा कदम
(शोक मना लेने दो मेरे अजीज दुश्मनों)
हम उठायेंगे..

कविता - रवीन्द्र भारद्वाज

चित्र - गूगल से साभार 


2 टिप्‍पणियां:

  1. नम आँखें उसी क़दम का इंतज़ार कर रही बदला नहीं चाहिए, पर फ़िर ऐसी क़ुरबानी भी नहीं ....|
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सच कहा आदरणीया।
      किंतु कायरता से हमला करना.....
      सबक तो सिखाना पड़ेगा
      नही तो आगे ऐसी और घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं...
      सादर

      हटाएं