रविवार, 30 दिसंबर 2018

गरीब सबसे पहले नंगा हो जाता है

Art by Ravindra Bhardvaj
बच्चे 
नंगे ही 
भले-चंगे लगते है 
गरीब के 

सूट-बूट में ही 
अच्छे लगते है 
अमीर भी 

अमीर 
आखिर,
सबको नंगा करना चाहते है 

और गरीब 
सबसे पहले नंगा हो जाता है 
- रवीन्द्र भारद्वाज 

1 टिप्पणी: