मंगलवार, 13 नवंबर 2018

वक्त-वक्त की बात है..


वक्त-वक्त की बात है..

कभी तुम अपने थे
अभी पराये हो

संगमरमर का बदन था
चेहरा गुलमोहर सा लाल था

लचक कमर की
टेढ़ी-मेढ़ी पगडंडी थी.
रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज


4 टिप्‍पणियां: