रविवार, 7 अक्टूबर 2018

एक बगीचा

Art by Ravindra Bhardvaj




















ये टेड़ी-मेडी पगडंडी 

लहराते हुए फसलो के बीच से 
जाती है 
तेरे घर के आस-पास 


तेरे घर से थोड़ी दूर पर 
एक बगीचा है 


जब नही दिखती हो तुम 
खड़ी, अपनी खिड़की पर तो 
यहाँ आकर छहाँने लगते है..
रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें