शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

ये दिल है कि मानता नहीं..!

शहर का गली-गली छाना
चप्पा-चप्पा ढूंढा तुम्हे
तुम नही दिखी..


लगता है
तुम चली गई हो
इस शहर से बहुत दूर


मगर
ये दिल है कि मानता नहीं..
कविता व रेखाचित्र - रवीन्द्र भारद्वाज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें