मंगलवार, 4 सितंबर 2018

बहुत सताया यारा


जितना तुमने मुझे सताया
बहुत सताया यारा !

जितना तुमने मुझे रुलाया 
बहुत रुलाया यारा !

बड़ा आसान है ना, कह देना-
मुझे तुमसे प्यार नही..

किसीसे प्यार करके 
किसीपे ऐतबार करके 
धोखा ख़ाके.. देखना कभी
मेरी तरफ यारा..!

जितना तुमने मुझे रूलाया
बहुत रुलाया यारा

रेखाचित्र व कविता - रवीन्द्र भारद्वाज 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें